Israel-Hamas: युद्ध विराम समझौते के तहत हमास ने छोड़े तीन इस्राइली बंधक तो इस्राइल ने 90 को किया रिहा
- byShiv
- 20 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। इस्राइल-हमास के बीच हुआ युद्ध विराम समझौता लागू हो चुका हैं और इसके बाद लोगों में कॉफी खुशी देखी जा रही है। युद्ध विराम समझौते के तहत रविवार को एक ओर हमास ने तीन इस्राइली बंधकों को छोड़ा तो वहीं इस्राइल ने 90 फलस्तीनियों को रिहा किया हैं। इस्राइल के रामल्लाह स्थित ओफर जेल से फलस्तीनी कैदी रिहा किए गए।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो फलस्तीनियों की रिहाई के वक्त जेल के बाहर बड़ी संख्या में फलस्तीनी जमा हुए। उन्होंने जेल से रिहा होने वाले फलस्तीनियों का स्वागत किया। साथ ही उनको सफेद बसों से ले जाते वक्त आतिशबाजी की। इस्राइल ने इन सभी को पत्थरबाजी और हत्या के प्रयास समेत सुरक्षा संबंधी अपराधों के लिए हिरासत में लिया था।
बता दें कि 7 अक्तूबर 2023 को हमास के हमले के साथ शुरू इस्राइल-हमास युद्ध में हजारों लोगों की जान चली गई। वहीं लाखों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा। इस संघर्ष के दौरान मिस्र, कतर, अमेरिका जैसे कई देशों ने दोनों देशों के बीच स्थिति समान्य करने का प्रयास किया।
pc- ndtv.in