Israel-Hamas war: इजरायली लड़ाकू जेट ने गाजा में गिराए बम, 100 लोगों के मारे जाने की खबर

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच एक बार फिर से युद्ध की शुरूआत हो चुकी हैं बीच में युद्धविराम के कारण कुछ दिनों की इस पर रोक लगी थी। लेकिन अब एक बार फिर से इजरायल के जेट गाजा में गरज रहे हैं और लोगों को निशाना बना रहे है। ऐसे में शुक्रवार को भी इजरायली लड़ाकू जेट ने गाजा पट्टी में भारी बमबारी की।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बमबारी में कम से कम 100 लोग मारे जाने की खबर है। इस हमले में उत्तरी गाजा के एक स्कूल को भी निशाना बनाया गया, जहां शरण लिए 33 लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है।

खबरों की माने तो हाल के दिनों में इजराइल ने अपने हमलों का दायरा बढ़ा दिया है। हवाई हमलों के साथ साथ इजरायली सेना जमीनी हमले भी कर रह रही है। वहीं इजरायली प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं की वो अब गाजा मे एक सुरक्षा गलियारा स्थापित करेंग।

pc- ABC news