Israel: हिजबुल्लाह चीफ नरसल्लाह को लगा बड़ा झटका, इजरायल का दावा, मारी गई जैनब
- byShiv
- 28 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। इजरायल ने लेबनान पर पूरी रात हमला किया हैं और ऐसे में खबर हैं की लेबनान में हिजबुल्लाह के गढ़ को निशाना बनाकर किए गए हमले में नसरल्लाह मारा गया है। वहीं अब इजरायली समाचार चैनल ने दावा किया है कि इस हमले में नरसल्लाह तो नहीं, बल्कि उनकी बेटी जैनब की मौत हो गई।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हिजबुल्लाह या लेबनानी अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है की इस हमले में नरसल्लाह कीे बेटी मारी गई है। ज़ैनब हिजबुल्लाह और अपने परिवार के बलिदानों के मुखर समर्थन के लिए जानी जाती थीं।
इससे पहले इजराइली सेना ने नसरल्लाह को निशाना बनाकर बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हमला किया, जहां एक के बाद एक भीषण धमाकों से कई ऊंची इमारतें ध्वस्त हो गईं। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि नसरल्लाह हमले के वक्त इसी जगह पर मौजूद था या नहीं।
pc- abc news