Israel-Iran war: इजरायल का बड़ा बयान, खामेनेई हमले रोकते हैं तो हम सैन्य अभियान रोकने के लिए तैयार
- byShiv
- 23 Jun, 2025

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और ईरान के मध्य चला रहा युद्ध खतरनाक स्थिति में है। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर हैं और वो ये की इजरायल ने चल रही लड़ाई को रोकने का संकेत दिया है। इजरायली अधिकारियों ने कहा कि अगर ईरान के सर्वाेच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई हमले रोककर समाधान की ओर जाने की ख्वाहिश जताते हैं तो उनका देश भी सैन्य अभियान रोक देगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इजरायल की ओर से यह टिप्पणी अमेरिका के ईरान की परमाणु सुविधाओं पर हमला करने के बाद आई है। इजरायल ने 13 जून को ईरान पर हमले शुरू किए थे। इसके बाद 22 जून को अमेरिका ने भी जंग में कूदते हुए ईरान पर हवाई हमले किए हैं।
जानकारी के अनुसार इजरायली न्यूज वेबसाइट वायनेट की अपनी रिपोर्ट के मुताबिक, एक इजरायली अधिकारी ने कहा कि अगर खामेनेई फायर रोकते हैं और कहते हैं कि वह लड़ाई समाप्त करना चाहते हैं तो हम इसे स्वीकार करेंगे। इजरायल की ओर से सीजफायर के संकेत मिलने से दोनों देशों में भीषण होती ये लड़ाई रुकने की उम्मीद है।
pc- amar ujala