Ivanka Trump: पिता ट्रंप के चुनावी कैंपेन में क्यों नजर नहीं आई इस बार इवांका, ये बड़ा कारण आया सामने

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल करते हुए सत्ता में वापसी कर ली है। उन्होंने कमला हैरिस को मात दी है। वैसे इस बार के चुनाव में ट्रंप के कैंपेन से उनकी बेटी इवांका ट्रंप गायब रही थीं। ट्रंप के बेटे और पत्नी मेलानिया ने तो राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए उनके अभियान के दौरान सार्वजनिक रूप से उपस्थिति दर्ज कराई, जबकि उनकी बेटी इवांका दिखाई नहीं दीं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब इवांका के प्रचार अभियान से दूर रहने की वजह सामने आई है। इवांका और उनके पति जेरेड कुशनर ने घोषणा की थी कि वे राजनीति से एक कदम पीछे हट रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘जबकि मैं हमेशा अपने पिता से प्यार और समर्थन करूंगी, आगे चलकर मैं राजनीति के क्षेत्र से बाहर रहूंगी

खबरों की माने तो एक पॉडकास्ट में इवांका ने खुलासा किया कि उन्होंने यह फैसला अपने बच्चों को ध्यान में रखकर लिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें अब और कीमत चुकाने देने के लिए तैयार नहीं हूं.’ उन्होंने आगे कहा कि राजनीति एक खूनी खेल है, इवांका और उनके पति जेरेड कुशनर तीन बच्चों के माता-पिता हैं।

pc- latimes-com