Jaipur: प्रताप नगर में तेजाजी की मूर्ति तोड़ने पर हंगामा, लोगों ने टोंक रोड किया जाम, पुलिस प्रशासन मौके पर

इंटरनेट डेस्क। जयपुर के प्रताप नगर टोंक रोड स्थिति तेजाजी के मंदिर में मूर्ति तोड़ने का मामला सामने आने के बाद सड़क को जाम कर दिया गया है। सुबह आठ बजे के आस पास कुछ लोगों को जब पता लगा की तेजाती की मूर्ति को तोड़ दिया गया हैं तो लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। पुलिस प्रशासन उस समय भी मौके पर मौजूद था।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो तेजाजी मंदिर में मूर्ति तोड़ने पर हंगामे को देखते पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। खबरों की माने तो वीर तेजाजी मंदिर में शुक्रवार देर रात असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना से गुस्साए लोगों ने शनिवार सुबह प्रताप नगर एरिया में जयपुर-टोंक रोड पर जाम लगा दिया। 

बता दें कि लोगों को जैसे जैसे पता लग रहा हैं लोग यहा पहुंच रहे है। यहां तेजा दशमी को बड़ा मेला भी लगता है। वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो घटना के बारे मे पता लगते ही नागौर सासंद हनुमान बेनीवाल भी यहा पहुंचे हैं और आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे है। 

pc-bhaskar