Jaipur: नीरजा मोदी स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा की छत से गिरकर मौत, पुलिस जुटी मामले की जांच में
- byShiv
- 01 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बड़ी घटना सामने आई है। शहर के मानसरोवर इलाके में नीरजा मोदी स्कूल की छत से गिरकर एक छात्र की मौत हो गई। हादसे के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी से जुटाई जा रही जानकारी
बताया जा रहा है कि जयपुर का नीरजा मोदी स्कूल दस मंजिला इमारत में स्थित है। ऐसे में, बच्ची स्कूल की छत तक कैसे पहुंची, यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है, जिसकी गहन पूछताछ में पुलिस जुटी हुई है। इसके लिए पुलिस स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की जा रही है। वही मामले पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा की पहचान अमायरा (12) के रुप में हुई है, जो स्कूल में 6वीं क्लास में पढ़ती थी, छात्रा स्कूल से समय अचानक झाड़ियों में गिर गई, जिससे उसका सिर दीवार से टकराया। बच्ची की चीख सुनकर स्कूल स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचा। छात्रा को तत्काल मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
pc- ndtv raj





