Rajasthan: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का BJP और RSS पर निशाना, कहा-बीजेपी को टैंपो में बैठने जितने विधायक भी नहीं मिलेंगे
- byShiv
- 01 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने बयानों के लिए जाने जाते है। वो किसी भी मौके पर भाजपा और आरएसएस को निशाने पर लेने से नहीं चूकते है। एक बार फिर से उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “आरएसएस चुनाव नहीं लड़ता, लेकिन ऐसे राज कर रहा है जैसे जनता ने चुनकर भेजा हो। डोटासरा ने आरोप लगाया कि बिना जनता के वोट के आरएसएस सरकार पर अंकुश जमाए बैठा है।
आगे क्या कहा
खबरों की माने तो डोटासरा ने आगे कहा कि राजस्थान अब स्वतंत्र राज्य नहीं रहा, बीजेपी-आरएसएस ने इसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया है। जयपुर में मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने कहा कि राज्य में हालात इतने खराब हैं कि ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह हावी है। “मुख्यमंत्री और मंत्री तक की बात नहीं सुनी जा रही, तो आम जनता का क्या हाल होगा? अबकी बार बीजेपी को टैंपो में बैठने जितने विधायक भी नहीं मिलेंगे।
प्रशासन की चल रही मनमानी
जानकारी के अनुसार डोटासरा ने कहा कि पूरे प्रदेश में प्रशासन की मनमानी चल रही है। मंत्रियों के कलेक्टर तक फोन नहीं उठाते। जब मंत्री जिले में जाते हैं, तो सर्किट हाउस में उनसे मिलने पांच लोग भी नहीं आते। जनता का भरोसा उठ चुका है। मंत्री अब तो सिर्फ कलेक्टर के साथ चाय-नाश्ता करके लौट आते हैं, उन्होंने कहा।कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राजस्थान में ठेके अब गुजरात की लॉबी के पास जा रहे हैं। “दिल्ली की पर्ची लेकर आने वाले ठेकेदारों को ही काम मिल रहा है।
pc- deccanherald.com





