Jaipur Fire News: एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा, पीएम मोदी के बाद सीएम ने भी किया ऐलान

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार की सुबह एक भीषण हादसा हुआ।  जहां एलपीजी टैंकर के ब्लास्ट होने से 30 से ज्यादा गाड़ियां चपेट में आ गईं। ये घटना इतनी भयंकर थी कि इसमें आठ लोग जिंदा जल गए और 35 अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए। वहीं इस घटना के बाद अब प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री की तरफ से मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य सरकार जयपुर में हुए एलपीजी टैंकर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी।

मुख्यमंत्री से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा एक्स पर किये गए एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, राजस्थान में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर हुए हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं, उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। पीएमओ ने कहा, इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनुग्रह राशि के तौर पर दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

pc- latestly.com,news18 marathi