Jaipur: जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के सरकारी बंगले में घुसा लेपर्ड, राजभवन, सीएम आवास भी हैं पास में ही
- byShiv
- 20 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। जयपुर का सबसे सुरक्षित और सबसे पॉश इलाका होने के साथ साथ सबसे वीवीआईपी सिविल लाइंस इलाके में अब लेपर्ड की एंट्री हो गई है। अब तक शहर के बाहरी इलाकों में देखे जाने वाला लेपर्ड अब जयपुर में वीवीआईपी सिविल लाइंस इलाके में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के सरकारी बंगले में घुस गया है।
आपको बता दें इस इलाके में ही राजभवन, सीएम आवास समेत कई मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के सरकारी आवास हैं। जयपुर में पहले भी कई बार आबादी इलाके में लेपर्ड घुस चुका है. 21अगस्त को गोपालपुरा मोड़ के पास लेपर्ड दिखा था, ये ही नहीं लेपर्ड दुर्गापुरा, जयसिंहपुरा, जगतपुरा, विद्याधर नगर और को नागोरियान जैसे इलाकों में भी देखा जा चुका है। माना जाता है कि जंगलों में भोजन की कमी के चलते लैपर्ड आबादी इलाकों का रूख कर रहे हैं।
फिलहाल वन विभाग की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर ही है, इलाके को घेर लिया गया है और लैपर्ड को ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित तरीके से पकड़ने की कोशिश की जा रही है। कुछ दिन पहले भी नाहरगढ़ सेंचुरी के पास गुर्जर घाटी इलाके में एक डेढ़ साल की मादा लेपर्ड ने एक महिला को घायल कर दिया था।
pc- dbhasakr





