Jaipur Metro Phase-2: सीएम भजनलाल शर्मा ने मेट्रो फेज-2 की डीपीआर को दी मंजूरी, अब भेजा जाएगा यहां

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में मेट्रो विस्तार को लेकर भजनलाल सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर मेट्रो फेज-2 की डीपीआर को मंजूरी दे दी है। अब डीपीआर को केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय से मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

केंद्र सरकार से मंजूरी मिलते ही मेट्रो फेज-2 का निर्माण शुरू होगास। जयपुर मेट्रो फेज-2 में 36 स्टेशन बनाएगे जाएंगे, जिसमें 2 स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे और बाकी स्टेशन एलिवेटेड होंगे। जानकारी के अनुसार साल 2025-26 के बजट में भजनलाल सरकार ने जयपुर मेट्रो के फेज-2 को लेकर घोषणा की थी।

इस प्रोजेक्ट का निर्माण राज्य और केंद्र सरकार की नई 50 प्रतिशत 50 संयुक्त उद्यम कंपनी राजस्थान मेट्रो रेल कॉर्पाेरेशन द्वारा किया जाएगा।ै यह कंपनी जयपुर शहर की सभी वर्तमान और भविष्य की मेट्रो परियोजनाओं की जिम्मेदारी निभाएगी।

pc- news tak