Jaipur: राजस्थान हाईकोर्ट को 3 दिन में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
- byShiv
- 08 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान हाईकोर्ट को तीसरी बार बम से उड़ाने ही धमकी मिली है। इससे पहले 31 अक्टूबर और इसके बाद 5 दिसंबर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी और आज फिर 8 दिसंबर को एक बार फिर से हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की सूचना मिली है। राजस्थान हाईकोर्ट परिसर को खाली कराया गया है। वहीं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड ने भी मौके पर पहुंच हाईकोर्ट परिसर का सर्च किया।
हाईकोर्ट में बार-बार मिल रही इस प्रकार की धमकियों पर अधिवक्ताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। खबरों के अनुसार, अधिवक्ताओं ने यहां तक बोल दिया कि ये प्रशासन और पुलिस के लिए शर्म की बात है कि आए दिन न्यायालय जैसे संवेदनशील संस्थान को ऐसी धमकियां मिल रही हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले भी राजस्थान में कई स्थानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। इसमें जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम भी शामिल है।
pc- etvbharat.com






