Jammu Kashmir: डोडा में सेना की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, अधिकारी सहित चार जवान शहीद, एक महीने में पांचवा एनकाउंटर
- byShiv sharma
- 16 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। मोदी सरकार 3.0 ने काम करना शुरू कर दिया हैं, लेकिन जम्मू कश्मीर में फिर से आतंकी हमले शुरू हो चुके है। पिछले एक महीने में लगभग पांच बार आतंकियों ने सेना और लोगों को निशाना बनाया है। ऐसे मे एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों ने राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के उपर हमला कर दिया और ये उस समय हुआ जब तलाशी अभियान चलाया जा रहा था।
अधिकारी सहित पांच शहीद
इस हमले में एनकाउंटर में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी सहित चार जवानों का मंगलवार तड़के इलाज के दौरान निधन हो गया। मीडिया रिपोटर्स की माने तो अधिकारियों के हवाले से बताया कि मुठभेड़ तब हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने सोमवार देर शाम डोडा शहर से देसा वन क्षेत्र में धारी गोटे उरारबागी में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।
आंतकियों ने की भागने की कोशिश
गोलीबारी के बाद आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की। एक अधिकारी के नेतृत्व में सैनिकों ने जंगलों के बीच उनका पीछा किया, जिसके बाद रात 9 बजे के आसपास जंगल में एक और मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में पांच सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार सुबह एक अधिकारी सहित उनमें से चार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बता दें की डोडा में 34 दिनों यह पांचवां एनकाउंटर है।
aaj tak