Japanese Baba Venga: 5 जुलाई को सच हो जाएगी बाबा बेंगा की यह भविष्यवाणी, मिल रहे खतरनाक संकेत, 736 बार आ चुके हैं.....
- byShiv
- 03 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। आपने बाबा बेंगा के बारे में तो सुना ही होगा कि उनकी भविष्यवाणिया कभी खाली नहीं जाती थी। ऐसे में आजकल जापान में इन दिनों 5 जुलाई की तारीख़ को लेकर ख़ास चर्चा हो रही है। इसकी वजह है मंगा आर्टिस्ट रियो तात्सुकी की भविष्यवाणी, जो उन्होंने 1999 में की थी। इस किताब में तात्सुकी ने दावा किया था कि 5 जुलाई को जापान में एक विनाशकारी सुनामी आएगी, जो 2011 की भयानक तोहोकू आपदा से भी बड़ी हो सकती है।
बढ़ा दी चिंता
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रियो तात्सुकी को अक्सर जापानी बाबा वेंगा कहा जाता है। उन्होंने पहले भी कोरोना वायरस, राजकुमारी डायना की मौत और 2011 के भूकंप-सुनामी जैसी कई घटनाओं की सफलतापूर्वक भविष्यवाणी की थी।
क्या बताया हैं पांच जुलाई के लिए
तात्सुकी ने अपनी भविष्यवाणी में बताया है कि समुद्र में उबाल, बुलबुले और तेज़ कंपन सुनामी के पहले के संकेत होंगे। 5 जुलाई की सुनामी की भविष्यवाणी के बीच, टोकारा द्वीप समूह के अकुसेकिजिमा द्वीप पर भूकंपों की जैसे बाढ़ आ चुकी है। आंकड़ों पर गौर करें तो 21 जून से 1 जुलाई 2025 तक, यहाँ 736 भूकंप आ चुके हैं। इनमें से 50 से ज़्यादा भूकंप ऐसे थे जिन्हें महसूस किया जा सका था।
pc-india today