Job Alert 2024: लेक्चरर के पदों पर निकली हैं भर्ती, आवेदन के लिए ये हैं लास्ट डेट

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो लेक्चरर भर्ती के लिए ओडिशा सेलेक्शन बोर्ड ने आवेदन मांगे है। चाहे तो आप भी आवेदन कर सकते है। 

कुल पदों की संख्या- 786 

आवेदन की लास्ट डेट- 19 अप्रैल 2024

आवेदन- ऑनलाइन कर सकते हैं

योग्यता-  कैंडिडेट ने संबंधित विषय में कम से कम 55 परसेंट अंकों के साथ मास्टर्स किया हा

पदों का नाम- लेक्चरर 

सेलेक्शन - करियर ऐस्सेमेंट, वीवा वॉयस और लिखित परीक्षा से होगा

सैलेरी - पदों के अनुसार होगी

pc- hr.economictimes.indiatimes.com