Joe Root: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में जो रूट ने किया ये कारनामा, इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे

इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट भी कई रिकॉर्ड बना चुके है। अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में एक नया कीर्तिमान उन्होंने दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार जो रूट ने भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड धराशायी करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने का कारनामा किया है। श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने के लिए जो रूट को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। 

इस सीरीज को 2-1 से इंग्लैंड ने जीता। जो रूट ने इस सीरीज में दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा हैं। कुल 375 रन उन्होंने इस सीरीज में बनाया है। इसी प्रदर्शन की बदौलत उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में जो रूट का ये चौथा अवॉर्ड है। उनसे पहले भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने अपने देश के लिए तीन बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता था।

pc- espncricinfo.com