Jokes: एक शराबी ने दोस्तों की दावत का प्रोग्राम बनाया, और अपने ही घर से रात को बकरा चोरी किया... पढ़ें आगे
- byvarsha
- 23 Jan, 2026
Joke 1:
जहाज में तीन लोग कहीं जा रहे थे
अचानक जिन आया और बोला
समुद्र में कोई चीज फेंको,
अगर मैंने ढूंढ ली तो मैं तुम लोगों को मार दूंगा
न ढूंढ पाया तो मैं तुम्हारा गुलाम बन जाऊंगा!
चीनी आदमी ने सिम फेंका जिन ने ढूंढ लिया और उसे मार दिया!
अंग्रेज ने सुई फेंकी जिन उसे भी लिया और उसे मार दिया!
भारतीय वाले ने कुछ फेका पर जिन ढूंढ नहीं पाया
थक हार के जिन ने पूछा क्या फेंका था मेरे हुजूर !
भारतीय वाला:- मैं भी तेरा बाप हूं
पानी में घुलने वाला गोली फेका था,
अब तू घर चल बहुत काम पड़ा है!
Joke 2:
पति पत्नी एक साथ घूम रहे थे
रास्ते मे गधा मिला
पत्नी को मजाक सूझी
पत्नी- आपके रिस्तेदार है- नमस्ते करो
पति भी बहुत कमीना था
बोला- “”ससुर जी नमस्ते”

Joke 3:
एक शराबी ने दोस्तों की दावत का प्रोग्राम बनाया,
और अपने ही घर से रात को बकरा चोरी किया।
रात को अपने दोस्तों के साथ खूब दावत का मजा लिया
और सुबह जब घर पहुंचा तो बकरा घर में ही था।
यह देख उसने बीवी से पूछा, “ये बकरा
कहाँ से आया?”
….
बीवी बोली, “बकरे को मारो गोली,
बताओ रात को तुम चोरों की तरह कुत्ते को
कहाँ ले गए थे?”
Joke 4:
पत्नी- आज मैने तुम्हारे लिए
स्पेशल डिश बनाई है…
खाते ही गर्मी गायब
…..
पति- ऐसा क्या बना दिया तुमने यार…
पत्नी- नवरत्न तेल के पकोड़े।

Joke 5:
लड़की वाले- हमें ऐसा लड़का चाहिए, जो कुछ खाता पीता
ना हो, और कुछ गलत काम ना करता हो।
….
पंडित- ऐसा लड़का तो आपको ICU के इमरजेंसी
वार्ड में ही मिलेगा।






