Jokes: ताऊ इलाज करवाने हॉस्पिटल गए, नर्स बोली- लंबी लंबी सांस लो, ताऊ लंबी साँसे लेने लगे, पढ़ें आगे

Joke 1:

एक वृद्ध सज्जन ने एक कम्पनी के दफ्तर में जाकर मेंनेजर से कहा –
आपके दफ्तर में मेरा लडका काम करता है।
क्या मैं उससे मिल सकता हुं?
मैंनेजर ने गौर से देखा और कहा –
खेद है कि आप देर से आये !
आपका अंतिम संस्कार करने के लिए छुट्टी लेकर अभी-अभी गया है।

Joke 2:

एक पागल बैठा अपने गालों पर तमाचे मार रहा था।
एक सज्ज्न उसके पास आकर बोले- अरे भई पागल है क्या, जो अपने ही हाथों से खुद को पीटे जा रहा है।
पागल उठा और सज्जन के गालों पर तमाचे मारने लगा।

Joke 3:

ताऊ इलाज करवाने हॉस्पिटल गए 
नर्स बोली- लंबी लंबी सांस लो। 
ताऊ लंबी साँसे लेने लगे। 
नर्स-कैसा महसूस हो रहा है?
ताऊ- कौनसा परफ्यूम लगा कर आई है? मजा आ गया

Joke 4:

डॉक्टर: तबियत कैसी है?
मरीज़: पहले से ज्यादा ख़राब है…
डॉक्टर: दवाई खा ली थी?
मरीज़: खाली नहीं थी भरी हुई थी…
डॉक्टर: मेरा मतलब है दवाई ले ली थी ?
मरीज़: जी आप ही से तो ली थी…
डाक्टर: बेवक़ूफ़ !! दवाई पी ली थी?
मरीज़: नहीं जी दवाई नीली थी…
डॉक्टर: अबे गधे !! दवाई को पी लिया था?
मरीज़: नहीं जी पीलिया तो मुझे था…
डॉक्टर: उल्लू के पट्ठे !! दवाई को खोल के मुँह में रख लिया था?
मरीज़: नहीं आप ही ने तो कहा था कि फ्रिज में रखना…..
डॉक्टर: अबे क्या मार खायेगा?
मरीज़: नहीं दवाई खाऊंगा…
डॉक्टर: निकल साले, तू पागल कर देगा…
मरीज़: जा रहा हूँ, फिर कब आऊँ?
डॉक्टर: क़यामत के बाद…
मरीज़: क़यामत के कितने दिन बाद?
डॉक्टर बेहोश…..

Joke 5:

मालकिन- आज तुमने मेरी रोटी में ज्यादा घी लगा दिया
नौकरानी- गलती हो गई मालकिन, माफ कर दीजिए मुझे
लगता है, गलती से मैंने आपको अपनी रोटी दे दी है।
नौकरानी का जवाब सुनकर मालकिन की बोलती बंद हो गई।