Jokes: मियां बीवी छत पे सो रहे थे., अचानक बीवी रोमांटिक मूड में बोली- सुनो जी आप तो मुझे 'किस' भी नहीं करते... पढ़ें आगे

Joke 1:

हसबैंड :- ये क्या वाहियात शॉपिंग करती रहती हो

इतनी घटिया चींजे कैसे पसंद आती है तुमको ?

वाइफ :- ओ..हेलो….. आपको मैंने ही पसंद किया है।

Joke 2:

यमराज (औरत से) - चलो, मैं तुम्हें लेने आया हूं।
.
औरत - बस दो मिनट दे दो।
.
यमराज - दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी...?
.
औरत - फेसबुक पर स्टेटस डालना है, 'Traveling to yamlok'!
.
यह सुनकर यमराज ही हो गए बेहोश...!!!

Joke 3:

एक लड़की एक लड़के के साथ बैठी थी,
दूसरे दिन दूसरे लड़के के साथ बैठी थी,
तीसरे दिन तीसरे लड़के के साथ बैठी थी,
इस कहानी से तुम्हें क्या शिक्षा मिलती है?
लड़के बदल जाते हैं पर लड़कियां नहीं

Joke 4:

जब तुम काम के सिलसिले में बाहर चले जाते हो तो मुझे हमेशा घबराहट होती रहती है... 
पत्नी ने अपने सेल्समैन पति से शिकायत करते हुए कहा.... 
पति- घबराओ नहीं प्रिये मैं इतनी जल्दी वापस आऊंगा कि तुमको पता भी नहीं चलेगा...
पत्नी- तुम्हारी यही हरकत तो मेरी घबराहट का असल कारण है...

Joke 5:

मियां बीवी छत पे सो रहे थे...

अचानक बीवी रोमांटिक मूड में बोली
सुनो जी आप तो मुझे 'किस' भी नहीं करते...
पति- अरे डार्लिंग अभी नहीं कर सकता
बीवी- क्यों ?
पति- वो तुम्हारी बहन की शादी होने वाली है ना...
बीवी- हां तो ?
पति- तो आज कल उसे किस की प्रैक्टिस करा रहा हूं...
बीवी बेहोश....