Jokes: पति- तुम सब्जी बनाना भूल गयी हो क्या? पत्नी- क्यों? पति- थू कितनी गंदी सब्जी बनाई है... पढ़ें आगे

Joke 1:

पति- “सब्जी में नमक नहीं है !”
पत्नी – “वो क्या है न सब्जी थोड़ी
जल गईं थी….”:
पति – “तो सब्जी में नमक क्यो नहीं
डाली?”
पत्नी – “हम लोग संस्कारी परिवार
से हैं ‘जले में नमक’ नहीं छिडकते।”

Joke 2:

पति – मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि
इस डिब्बे में कोई खाने की चीज है…!
पत्नी – अरे वाह मेरे पति
परमेश्वर, आपने बिल्कुल सही अंदाजा
लगाया,
इसमें मेरी नई सैंडल है…!

Joke 3:

पत्नी – आप मोटे हो गए
बहुत हो गए हो।
पति – तुम भी तो कितनी मोटी हो
गई हो।
पत्नी – पर मैं तो माँ बनने वाली हूँ।
पति – तो मैं भी तो बाप बनने वाला हूँ।

Joke 4:

पति (पत्नी से)- ये क्या तुम एक और
सूट ले आयी? अभी परसों ही तो..
पत्नी चिल्लाकर बोली- क्या परसों?
बोलो.. बोलो क्या कहा तुमने?
रुक क्यों गये?
क्या परसों,
बोलो जल्दी-जल्दी बोलो ना,
बताओ क्या परसो?
पति- कुछ नही, मैं बस यह कह रहा
था की..
परसों भी एक ही सूट लायी थी पगली,
आज तो दो ले आती..!!

Joke 5:

पति – तुम सब्जी बनाना भूल गयी हो क्या?
पत्नी – क्यों?
पति – थू कितनी गन्दी सब्जी बनाई है।
पत्नी – चुपचाप खा लो
मेरी इसी सब्जी को फेसबुक पर
9 लोगों ने लाइक किया
और 107 लोगों ने शेयर किया
और 129 लोगों ने कॉमेंट किया
“वाओ यम्मी”
बस आपको ही मेरा खाना पसंद नहीं
आता।