Jokes: माँ अपने बच्चे को 5 रानियों वाली कहानी सुना रही थी, इतने में बच्चे ने अपनी माँ से कहा मुझे भी पांच शादियाँ करनी है.. पढ़ें आगे
- byvarsha
- 07 Jan, 2026
Joke 1:
कुछ लड़को का कोमनसेन्स भी न बिलकुल जीरो होता है…
साले, जेन्ट्स टोईलेट में लिखकर आयेंगे –
“आई लव यू प्रिया”
अब बोलो,
क्या कभी प्रिया वहाँ पढ़ने जायेंगी ?
Joke 2:
पुलिस – जब तुमने देखा कि,
गाड़ी एक महिला चला रही थी,
तो थड़ा सड़क से हटकर चलते
पप्पू – कौन-सी सड़का ?
मैं तो खेत में लोटा लेकर बैठा था
फिर भी ठोक दिया…

Joke 3:
दो मोटी लड़कियां
Girl-1 : पतली लग रही है…
Girl-2 : डाइटिंग, और तू ?
Girl-1 : मैं रोज सुबह 10 किमी
दौड़ती हूँ
फिर वो दोनों लिफ्ट में उपर
चली गयी
Joke 4:
मम्मी : तू बाल क्यों नहीं कटवाता है ?
लड़का : ओह मम्मी !!! इट्स फैशन !!!
मम्मी : नालायक…
तेरी बड़ी बहन को देखने आये थे…
वो तुझे पसंद करके चले गये…

Joke 5:
माँ अपने बच्चे को 5 रानियों वाली कहानी सुना रही थी
इतने में बच्चे ने अपनी माँ से कहा मुझे भी पांच शादियाँ करनी है…
1 खाना बनायेगी
1 मुझे गाना सुनायेगी
1 घर का ध्यान रखेगी
1 मुझे नहलायेगी….
इतने में माँ बोली “और 1 तुझे सुलायेगी…”
बेटा बडी़ मासूमियत से बोला – “नहीं माँ मैं उनके पास नहीं सोऊँगा, मैं तो आपके पास ही सोऊंगा..”
माँ की आँखों में आंसू आ गये – “जुग जुग जियो मेरा लाल…”
माँ – “लेकिन बेटा वो पांचो किसके साथ सोयेगी ?”
बेटा – “वो पापा के पास सो जाएंगी…”
इस बार पापा की आँखों में आँसू थे
“जुग जुग Jio मेरा लाल…






