Jokes: स्कूल में एक दिन टीचर संजू से :- तुम बड़े होकर क्या बनोगे? संजू :- मेम मै बड़ा होकर सी. ए बनूँगा... पढ़ें आगे
- byvarsha
- 29 Oct, 2025
Joke 1:
मास्टर जी – भारत की सबसे खतरनाक
नदी कौन सी है…?
राजू – भावना…!
मास्टर (चौंक कर) – वो कैसे..?
राजू – क्योंकि,
सब इसमें बह जाते हैं…!
Joke 2:
“”इसे पढ़ना मना हैं”
(खतरा)
जहाँ लिखा होता हैं, थूकना मना हैं.
लोग वहीं थूकते हैं।
जहाँ लिखा होता हैं, कचरा फेकना मना हैं.
लोग वहीं कचरा फेकते हैं।
जहाँ लिखा होता हैं, गाड़ी खड़ा करना मना हैं.
लोग वहीं गाड़ी खड़ा करते हैं।
जहाँ लिखा होता हैं, इस काम को नही करना हैं.
लोग उसी काम को जानबूझ के करते है।
अब आप अपने को ही देख लीजिए,
सबसे ऊपर लिखा हैं”इसे पढ़ना मना हैं”. लेकिन पढ़ेगें
जरूर….. ।।”

Joke 3:
स्कूल में एक दिन टीचर संजू से :-
तुम बड़े होकर क्या बनोगे?
संजू :- मेम मै बड़ा होकर सी. ए
(CA) बनूँगा, सभी महानगरों मे मेरा
बिजनेस चलेगा, हमेशा हवाई यात्रा
करूंगा, हमेशा 5 स्टार होटल मे
ठहरूँगा, हमेशा 10 नौकर मेरे आसपास
रहेंगे, मेरे पास सबसे महंगी कार होगी,
मेरे पास सबसे महंगे…
.
टीचर :- बस संजू बस!!
बच्चों आप सब को इतना लम्बा जवाब
देने की आवश्यकता नही है, सिर्फ एक
लाइन में जवाब देना…
अच्छा पिंकी तुम बताओ तुम बड़ी
होकर क्या बनोगी?
पिंकी :- संजू की पत्नी.
Joke 4:
टीचर:- एक तरफ अकल और
दूसरी तरफ पैसा हो तो तुम
क्या चुनोगे?
.
छोटू:- पैसा,
.
टीचर:- गलत मैं तो अकल चुनती।
.
छोटू:- सही कहा आपने टीचर
जिसके पास जिस चीज
कि कमी होगी वो वही चुनेगा।
.
छोटू को 2 घंटे तक
मुर्गा बनना पड़ा।

Joke 5:
एक लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपने घर
आने का रास्ता बता रही थी.!!
“देखो, बिल्डिंग के अंदर आकर बाईं तरफ़ लिफ़्ट है.!!
लिफ़्ट में आकर अपनी कोहनी से 9 नम्बर का बटन दबाना
जब नौवें फ़्लोर पर आ जाओ तो राइट हैंड पर
दूसरा फ़्लैट हमारा है।
यहाँ आकर अपनी कोहनी से घंटी का बटना
दबाना, मैं दरवाज़ा खोल दूंगी
.
ब्वॉयफ्रेंड: लेकिन स्वीटहार्ट ये सब बटन मैं
उंगली से दबाऊंगा तो ज़्यादा आसानी होगी
लड़की: ओह माई गॉड!!!…
मतलब तुम खाली हाथ आ रहे हो?!!!!






