पप्पु अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया, गुरुजी बोले, “जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है, वह अपना हाथ ऊपर करे'', पढ़ें आगे
- byvarsha
- 29 Oct, 2025
Joke 1:
लड़का:- मां दिवाली आने वाली है.
इस बार पटाखे इस दुकान से लुंगा!
मां:-हरामजादे, ये पटाखों की दुकान नहीं
लड़कियों का हॉस्टल है।
लड़का:- मुझे क्या पता,,
एक दिन पापा कह रहे थे कि यहां एक एक
धांसु पटाखे है..
Joke 2:
पप्पु अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया।
गुरुजी बोले, “जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है, वह
अपना हाथ ऊपर करे”।
पप्पु की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया ।
गुरूजी ने पप्पु जी से पूछा, “क्या तुम स्वर्ग नहीं
जाना चाहते?”
.
पप्पु,” गुरुजी, यह दोनों चली जायेंगी तो यही पर
स्वर्ग हो जायेगा…”
गुरूजी अपने चेलों से बोले “ईस ज्ञानी पुरूष को
अपनी टीम में शामिल करो ।

Joke 3:
अलग-अलग देशों में पति-पत्नी सोते समय एक दूसरे
को कैसे संबोधित करते हैं…?
.
देखिये-
.
अमेरिका : गुड नाईट डार्लिंग
ब्रिटेन : स्वीट ड्रीम्स डार्लिंग
जापान : गुड नाईट माई लव
कनाडा : लव यू हनी, स्वीट ड्रीम्स
.
और…
.
*इंडिया
.
मेन गेट को तालो लगा दियो ?
सिलेंडर ऑफ कर दियो ?
दूध/दही फ्रिज में रख दियो ?
मोटर बंद कर दी कि नी ?
आंगन की लाइट ऑफ कर दी ?
तो चाल सौ जा फेर… सवेरे जल्दी उठनो है।
Joke 4:
एक लड़की गोलगप्पे खा रही थी,
15-20 खा चुकी थी,
फिर बॉयफ्रेंड से पूछा- डार्लिंग, 10 और खा लूँ
लड़का गुस्से से- नागिन, खा ले,
लड़की ने जोरदार थप्पड़ मारा,- “नागिन
किसको बोला”??
लड़का- मार क्यूँ रही है?? मैने कहा- ना गिन,
खा ले..

Joke 5:
एक बच्चे ने सारे सवालों के जवाब दिए
फिर भी मौखिक परीक्षा में फेल हो गया…क्यों?
.
सवाल के जवाब कुछ इस तरह थे..
सवाल: – टीपू सुल्तान की मृत्यु किस युद्ध में हुई थी ?
जवाब: – उसके आखिरी युद्ध में.
सवाल: – तलाक का प्रमुख कारण क्या है।
जवाब:- शादी.
सवाल – गंगा किस स्टेट में बहती है ?
जवाब – लिक्विड स्टेट
सवाल:- महात्मा गांधी का जन्म कब हुआ था?
जवाब – उनके जन्मदिन के दिन.
सवाल – 6 लोगों के बीच 8 आम को तुम कैसे
बांटोगे ?
जवाब – मैंगो शेक बनाकर.
भारत में पूरे साल सबसे ज्यादा बर्फ कहां गिरती है ?
जवाब – दारू के ग्लास में…..






