Jokes: कुछ बच्चे गली में सड़क पर पटाखे जला रहे थे, अभी एक पटाखे में चिंगारी लगाई ही थी कि सामने से भाभी आती दिखी, पढ़ें आगे

Joke 1:

स्कूल – में आग लग गयी.
सब बच्चे खुश थे कि अब स्कूल न
ही आना पड़ेगा पर एक बच्चा
उदास था.
अध्यापक छात्र से – बेटा तुम उदास क्यों
हों?
छात्र- सर आप जिंदा कैसे बचे ?

Joke 2:

लड़के का पिता अपने लड़के को बहुत जोर जोर से पीट
रहा था….
पडोसी : क्यों मार रहे हो इतना, क्या हुआ?
लड़के का पिता : कल सुबह इसका स्कूल का result
आनेवाला है…
पडोसी : लेकिन आज क्यों मार रहे हो??
लड़के का पिता : भाई मैं आज शाम को अपने गाँव जा रहा
हूँ…
इसे कहते हैं Confidence

Joke 3:

टीचर :- 1869 में क्या हुआ,
सुरभि :- गांधीजी का जन्म,
टीचर :- बिलकुल सही. बैठो निचे,
टीचर :- गौरव त बोल.. 1872 में
तु क्या हुआ तु,
गौरव :- गांधीजी 3 साल के हो गए
मैं भी बैठू क्या।

Joke 4 :

संता: बता खुद पर सबसे ज्यादा गर्व कब होता है?
बंता – जब परीक्षा हॉल में कुछ आता न हो, और पीछे से
टीचर आकर कहे,
कॉपी छुपा लो, पीछे वाला देख रहा है.
कसम से सीना चौड़ा हो जाता है।

Joke 5:

कुछ बच्चे गली में सड़क पर पटाखे जला रहे थे,

अभी एक पटाखे में चिंगारी लगाई ही थी कि सामने से भाभी आती दिखी
सभी बच्चे चिल्लाने लगे,
भाभी पटाखा हैं
भाभी पटाखा हैं
भाभी मुस्कुराई और बोली- नही रे पगलो अब पहले जैसी बात कहां...