Sub-inspector vacancy 2025: चुने गए उम्मीदवारों को मिलेगा 35,700 से Rs 1,13,100 के बीच पे स्केल, जानें डिटेल्स
- byvarsha
- 02 Dec, 2025
PC: kalingatv
जम्मू और कश्मीर सर्विसेज़ सिलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने होम डिपार्टमेंट में सब-इंस्पेक्टर (टेलीकम्युनिकेशन) के पदों के लिए अप्लाई करने के लिए योग्य कैंडिडेट्स से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म मांगे हैं।
JKSSB सब इंस्पेक्टर वैकेंसी 2025 नोटिफिकेशन के अनुसार, इस रिक्रूटमेंट प्रोसेस के दौरान कुल 83 पद भरे जाएंगे।
JKSSB सब इंस्पेक्टर वैकेंसी 2025 के बारे में डिटेल्स देखें:
ज़रूरी तारीखें:
ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की शुरू होने की तारीख: 15.12.2025
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की कट-ऑफ/आखिरी तारीख 13.01.2026
भरे जाने वाले कुल पदों की संख्या: 83
उम्र सीमा:
आवेदक की कम से कम उम्र 18 साल और ज़्यादा से ज़्यादा 28 साल है। हालांकि, रिज़र्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए छूट है। रिक्रूटमेंट क्वालिफिकेशन और सिलेक्शन का तरीका:
नीचे दी गई किसी भी स्ट्रीम में बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग/बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी के तौर पर चार साल की डिग्री, जैसे, i. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग; या ii. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग; या iii. टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग; या iv. इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी; या v. मेक्ट्रोनिक्स; या vi. डेटा साइंस; या vii. इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग; या सिलेक्शन के लिए क्राइटेरिया Annexure “C” 14 में दिए गए हैं viii. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग; या ix. साइबर सिक्योरिटी।
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट
फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट
एप्लीकेशन फीस:
देने वाली फीस: 700 रुपए
SC, ST-1, ST-2 और EWS कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए, देने वाली फीस 600 रुपए होगी।
एग्जाम की तारीख और सेंटर:
J&K सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड एग्जाम की तारीख और वेन्यू/सेंटर अलग से बताएगा। डिटेल्स बोर्ड की वेबसाइट यानी www.jkssb.nic.in पर उपलब्ध कराई जाएंगी। इस बारे में बदलाव के लिए कोई भी रिप्रेजेंटेशन/रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं की जाएगी, चाहे वजह कुछ भी हो।
पोस्ट का पे स्केल:
चुने गए कैंडिडेट को लेवल-6C (35700- 113100) का पे स्केल मिलेगा।





