Jokes: आज सुबह मेरा एक नया बंगाली दोस्त मेरे घर आया और बोला – “आज हमारे घर भोजन है, आप सब ओईयेगा” पढ़ें आगे..

Joke 1:

पत्नी :- भला तुम मुझसे प्यार करते भी हो या नहीं…..     
पति :- हाँ जी .. बिल्क़ुल, शाहजहाँ की तरह।

पत्नी :- अर्थात…..मेरे मरने के बाद ताजमहल बनवाओगे न ?

पति :- पगली, मैं तो कबका प्लाट ले चूका हूँ , देर तो तुम ही कर रही हो।

Joke 2:

कुत्ता : कल मेरे मालिक ने रात के 2:30 बजे चोर पकड़ा
दूसरा कुत्ता : तू कहाँ था ?
पहला कुत्ता : कुत्ता हूँ इन्सान नहीं जो सारी रात नेट चलाता रहूँ …. मैं तो आराम से सो रहा था।

Joke 3:

कुत्ता : कल मेरे मालिक ने रात के 2:30 बजे चोर पकड़ा
दूसरा कुत्ता : तू कहाँ था ?
पहला कुत्ता : कुत्ता हूँ इन्सान नहीं जो सारी रात नेट चलाता रहूँ …. मैं तो आराम से सो रहा था।

Joke 4:

पत्नी खाना खाते हुए पति से..

अजी जरा रसोई से नमक का डिब्बा तो ले आना!
पति देव रसोई में काफी देर ढूंढने के बाद आवाज लगाता है
यहां तो नमक का डिब्बा है ही नहीं!
पत्नी- एक नंबर के कामचोर हो, एक काम भी ढंग से नहीं कर सकते,
सारा दिन गप्पे हांकते रहते हो, मोबाइल के अलावा कुछ नहीं दिखता, ये फेसबुक किसी दिन हमारा तलाक़ करवाएगी..
दोस्तों के साथ आवारागर्दी, सारा दिन पड़ोसन पे नजर रखना, यही सब करते हो...
मुझे पता था तुम्हें नहीं मिलेगा, इसलिए पहले ही ले आई थी, आ जाओ और चुपचाप खाना खा लो।

Joke 5:

आज सुबह मेरा एक नया बंगाली दोस्त मेरे घर आया और बोला – “आज हमारे घर भोजन है, आप सब ओईयेगा”

मैंने कहा – ठिक है…

मैं बीवी को लेकर वहाँ ठिक 11:30 बजे पहुँच गया…

वहाँ 4-5 बंगाली ढोलक तबला बजा रहे थे, दोपहर 2:30 बजे तक न जाने क्या गा रहे थे, साला कुछ पता नहीं चला…

फिर वो बंगाली दोस्त खड़ा होकर बोला – “आज का भोजन समाप्त हुआ, कोल फिर भोजन है, टाइम से आ जाना…”

बीवी मुझे घूर के देख रही थी…

साले के भजन के चक्कर में बीवी ने शाम का भी भोजन नही दिया…