Jokes: पत्नी: 'पहले मेरा फिगर पेप्सी की बोतल की तरह था...' पति: 'वो तो अभी भी है... ' पढ़ें आगे

Joke 1:

मेंढ़क और बंता की बहस छिड़ी….
मेंढ़क :– तुम में दिमाग नहीं है।

बंता :– है..।

मेंढ़क :– नही है..।

बंता :– है…

इतने में मेंढक पानी में कूद गया….

बंता :– ले अब इसमें सुसाईड करने वाली क्या बात थी !

Joke 2:

संता ने बंता को थप्पड़ मारा…
बंता :– ये तूने मज़ाक में मारा या सिरियस में

संता :– सीरियस में।

बंता :– फिर ठीक है, मज़ाक मुझे बिल्कुल पसंद नही।

Joke 3:

संता बंता एक ढाबे पे खाना खाने गए….
वहां एक नेपाली खाना बना रहा था….

संता :– तुम अमेरिकन हो क्या ?

नेपाली :– नही मैं नेपाली हूँ ।

संता :– नहीं तुम अमेरिकन हो।

नेपाली :– नही मैं नेपाली हूँ ।

संता :– नहीं तुम अमेरिकन हो।

नेपाली :– अच्छा बाबा, अमेरिकन हूँ।

संता :– पर लगते तो नेपाली हो।

Joke 4:

पत्नी: 'पहले मेरा फिगर पेप्सी की बोतल की तरह था...'
पति: 'वो तो अभी भी है... ' 
पत्नी खुश होकर : 'सच...' 
पति 'हां, पहले 300 ML की थीं... 
अब 2 Litre की है...!!!'

Joke 5:

एक खूबसूरत लड़की  ने मुझसे रेस्टोरेन्ट में सवाल पूछा –

“आर यू सिंगल ?”

मैंने खुशी-खुशी रिप्लाय दिया – “जी हां…”

यह सुनते ही वो मेरे पास वाली

Extra Chair लेकर चली गयी…