Jokes: बीवी मंदिर गई और मन्नत का धागा बांधने के लिए हाथ उठाए, फिर कुछ सोचकर मन्नत का धागा बांधे बिना ही हाथ नीचे कर लिए.. पढ़ें आगे
- byvarsha
- 12 Jan, 2026
Joke 1:
पत्नी - तुम कल पड़ोसन के साथ फिल्म देखने गए थे...?
.
.
.
पति - हां, क्या करूं... तुम तो जानती हो कि
आजकल परिवार के साथ देखने लायक फिल्में बनती कहां हैं...?
Joke 2:
मायके से पत्नी फोन पर -
आपके बिना जी नहीं लगता...!
.
.
.
पति - अरे पगली, जी नहीं लगता, तो स्टार या सोनी गोल्ड
लगा कर देख ले, वो भी अच्छे चैनल हैं...!

Joke 3:
अध्यापक ने एक छात्र से पूछा - बताओ, शाहजहां कौन था...?
.
छात्र - जी, वह एक मजदूर था...!
.
अध्यापक - कैसे...?
.
छात्र - आपने ही तो कहा था कि शाहजहां ने कई इमारतों
का निर्माण किया था...!
Joke 4:
बीवी मंदिर गई और मन्नत का धागा बांधने के लिए हाथ उठाए,
फिर कुछ सोचकर मन्नत का धागा बांधे बिना ही हाथ नीचे कर लिए।
.
पति - ये क्या, मन्नत नही मांगी...?
.
पति - मांगने ही वाली थी कि हे ईश्वर
आपकी तमाम मुश्किलें दूर कर दें...
फिर सोचा कहीं मैं ही न निपट जाऊं।

Joke 5:
संता (ऑटो ड्राइवर से बोला) - गुरुद्वारे जाओगे...?
.
ड्राइवर - हां, बिल्कुल जाऊंगा...!
.
संता ने जेब से पॉलिथीन निकाला और ड्राइवर को देते हुए बोला -
वापस आना तो मेरे लिए लंगर लेते आना...!






