1 June : बदलने जा रहे हैं 1 जून से ये नियम, जो आपके लिए भी जान लेने हैं जरूरी
- byShiv sharma
- 28 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। मई का महीना खत्म होने जा रहा है और जून की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में हर महीने के होने वाले बदलावों की तरह इस बार भी कई बदलाव आपको देखने को मिलेंगे। ये बदलाव आपकी जेब पर भी असर डालेंगे। ऐसे में आपको भी इन बदलावों के बारे में जानकारी होनी ही चाहिए।
एलपीजी के दाम
बता दें की ऑयल मार्केटिंग कंपनिया हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है। ऐसे में 1 जून 2024 को सुबह छह बजे से संशोधित दाम जारी किए जा सकते हैं। अब कंपनी यह तय करेगी की उसे कीमते घटानी हैं या फिर बढ़ानी है।
ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट
इसके साथ ही जून महीने की पहली तारीख से होने वाले बड़े बदलावों में ड्राइविंग लाइसेंस भी शामिल है। 1 जून 2024 से प्राइवेट इंस्टीट्यूट (ड्राइविंग स्कूल) में भी ड्राइविंग टेस्ट हो सकेंगे, अभी तक ये टेस्ट सिर्फ आरटीओ की तरफ से जारी सरकारी सेंटर में ही होते थे।
pc- hindi.careerindia.com