Kangana Ranaut: शादी पर कंगना ने तोड़ी चुप्पी, बोली जल्द करूंगी शादी, उसके बाद कोई फायदा नहीं
- byEditor
- 17 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। इस बार वजह है उनकी शादी! उन्होंने हाल ही में अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि वो कब शादी करेंगी। 38 साल की कंगना से अक्सर उनकी शादी को लेकर सवाल पूछे जाते हैं। लेकिन जब से सांसद बनी हैं, तबसे ही उनका नाम चिराग पासवान से भी जोड़ा जाता है।
दोनों ने एक फिल्म में भी साथ काम किया है और जब संसद भवन में उनकी मुलाकात हुई तो उनकी तस्वीर हर जगह छाई हुई थी। एसेे में एक इंटरव्यू में अपनी शादी के सवाल पर कंगना ने कहा कि वो शादी करना चाहती हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वो इसी कार्यकाल के दौरान सात फेरे ले सकती हैं तो
उन्होंने हंसते हुए कहा कि उम्मीद तो है, क्योंकि इसके बाद शादी करने का तो कोई फायदा नहीं है!
बता दें की कंगना का नाम इन दिनों चिराग पासवान से जोड़ा जा रहा है, जो उनकी तरह ही राजनीति में हैं। दोनों ने साल 2011 में मिले ना मिले हम फिल्म में साथ काम कर चुके है।
pc- aaj tak