Karva Chauth 2024: करवा चौथ के दिन किन बातों का रखना चाहिए आपको ध्यान, इसके साथ ही भूलकर भी नहीं करें ये काम
- byShiv
- 14 Oct, 2024

इंटरनेट डेस्क। हर साल कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। ऐसे में इस बार करवा चौथ का व्रत 20 अक्तूबर को मनाया जाएगा। इस साल 20 अक्तूबर 2024 को यह तिथि सुबह 6 बजकर 46 मिनट से शुरू होगी और यह अगले दिन 21 अक्तूबर 2024 को सुबह 4 बजकर 16 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। ऐसे में आज जानेंगे की करवाचौथ पर किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
व्रत के दौरान क्या करें
करवा चौथ पर विवाहित महिलाओं को 16 श्रृंगार करना चाहिए।
जो महिलाएं करवा चौथ पर 16 श्रृंगार करके करवा माता की पूजा करती हैं, उन्हें अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है।
इस दिन लाल रंग के कपड़े जरूर पहनने चाहिए।
व्रत के दौरान क्या न करें
करवा चौथ के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठ जाना चाहिए।
करवा चौथ पर पूजा के बाद जब भी कोई श्रृंगार की वस्तु बच जाती हैं, तो उसे इधर उधर न फेंकें, बल्कि उसे किसी पवित्र नदी में प्रवाहित करें।
व्रत पारण करने के बाद तामसिक भोजन ग्रभण न करें।
करवा चौथ के दिन काले या सफेद रंग के वस्त्र नहीं धारण करें
pc- hindustan