Kejriwal: ED का बड़ा दावा, बीआरएस नेता कविता ने केजरीवाल और सिसोदिया का साथ रची थी साजिश, दिए हैं 100 करोड़!

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली शराब नीति मामला पता नहीं कितने लोगों के गले की फांस बनेगा। अब तक आप के दो नेता इसी मामले में जेल की सजा काट रहे हैं तो वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल को भी ईडी ने आठ समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया हैं, लेकिन केजरीवाल जाने का नाम नहीं ले रहे है। इसी मामले में बीआरएस नेता कविता भी गिरफ्तार हो चुकी हैं। 

वहीं अब खबरें हैं कि प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाए हैं कि कविता ने फायदा पाने के लिए आम आदमी पार्टी नेताओं के साथ साजिश रची है। साथ ही केंद्रीय जांच एजेंसी ने कविता की तरफ से 100 करोड़ रुपये के भुगतान की बात भी कही है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो ईडी का कहना है कि कविता ने अन्य के साथ मिलकर दिल्ली शराब नीति में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के साथ साजिश रची है। 

वहीं ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया को इस मामले में सह साजिशकर्ता बनाया है। 45 वर्षीय कविता को शनिवार को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले उनके घर की तलाशी भी ली गई थी।

pc- www.tribuneindia.com, hindustan