Kolkata doctor rape: सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, कर डाली ये तीन मांगे

इंटरनेट डेस्क। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की घटना से हर और ममता सरकार को नीचा देखना पड़ रहा है। ऐसे में ये बवाल अभी भी थमता नहीं दिख रहा है। इस बीच पश्चिम बंगाल की ममता सरकार भी पशोपेश में है। इन सबके बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर रेप जैसे घिनौने अपराध के लिए कठोर केंद्रीय कानून बनाने की मांग की है।

सीएम ने लिखा पीएम को पत्र 
इस मामले में ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है, जब वह कूटनीतिक दौरे पर पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा कर रहे हैं। सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में रेप को लेकर सख्त केंद्रीय कानून बनाने की मांग की है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई वीभत्स घटना के बाद चौतरफा हमले का सामना कर रहीं ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए लिखा कि देश में रेप के साथ मर्डर की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, ऐसे में केंद्र के स्तर पर इसे रोकने के लिए सख्त कानून बनाए जाने की जरूरत है।

कर दी हैं 3 मांग
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर मुख्य तौर पर तीन मांग की है। पहला, सीएम ममता ने रेप जैसी घिनौनी घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र स्तर पर सख्त कानून लाने की मांग की है। दूसरा, ऐसे मामलों के निपटारे के लिए फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट गठित की जानी चाहिए। तीसरा, सीएम ममता बनर्जी ने रेप पीड़िता और उनके परिजनों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए ऐसे मामलों की सुनवाई 15 दिनों में पूरी करने की मांग की है।

pc- aaj tak,the hindu,india today