Lal Kila Blast: डॉ. उमर नबी ने ही किया था विस्फोट, दिसंबर में 26/11 की तरह दहलाना चाहते थे दिल्ली, तुर्किये भी जुड़े...
- byShiv
- 13 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। लाल किले के नजदीक सोमवार शाम कार में धमाका हुआ और उसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए, वैसे केंद्र सरकार ने इसे आतंकी हमला माना है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस ब्लास्ट को पुलवामा निवासी डॉ. उमर नबी ने ही अंजाम दिया था। घटना स्थल पर कार में चिथड़ों में मिली लाश से लिए डीएनए के नमूने का उमर की मां के डीएनए से मिलान हो गया है।

दिसंबर में करते विस्फोट
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अन्य लोगों की हुई गिरफ्तारी के बाद जांच में खुलासा हुआ है कि उमर छह दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर दिल्ली में मुंबई के 2008 के 26/11 जैसे हमले को अंजाम देने की फिराक में था। इसीलिए बड़ी मात्रा में विस्फोटक जमा किया गया था। जांचकर्ताओं को फरीदाबाद के सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल के तहत पकड़े गए आठ संदिग्धों से पूछताछ में इस साजिश का पता चला है। एजेंसियों के मुताबिक, लाल किला, इंडिया गेट, कॉन्स्टीट्यूशन क्लब और गौरी शंकर मंदिर उनके निशाने पर थे। देशभर में रेलवे स्टेशनों और शॉपिंग मॉल्स को भी निशाना बनाने की तैयारी थी।
कार बम बना रहा था
खबरों की माने तो राष्ट्रीय जांच एजेंसी व दिल्ली पुलिस को बुधवार देर रात डीएनए जांच की रिपोर्ट मिली। इससे साफ हो गया कि आई20 कार उमर नबी ही चला रहा था और धमाके में उसकी भी मौत हो गई। उमर ने अपने साथियों को बताया था कि वह दिसंबर में हमला करेगा। इसे अंजाम देने के लिए ही उसने आई20 में विस्फोटक लाद रखा था। जांच एजेंसियां मान रही हैं कि उमर वाहन से जुड़ा विस्फोटक यानी कार बम बनाने की कोशिश में जुटा था और इसके लिए उसने इंटरनेट से जानकारी जुटाई। 10 नवंबर को साथियों की गिरफ्तारी से डरकर उमर ने बौखलाहट में विस्फोट कर दिया।

लाल किले की करी थी रेकी
वहीं फरीदाबाद से गिरफ्तार सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल से जुड़े डॉ. मुजम्मिल गनई ने इस साल जनवरी में कई बार लाल किला इलाके की रेकी थी। उसके मोबाइल फोन के डंप डाटा से यह खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियां मान रही हैं कि रेकी 26 जनवरी को भी इस ऐतिहासिक स्मारक को निशाना बनाने की साजिश थी। मुजम्मिल व उमर के तुर्किये कनेक्शन का भी खुलासा हुआ है।
pc- youtube,the hindu, thehindu.com






