Lalu Yadav: महाकुंभ को लेकर ये क्या बोल गए लालू यादव, विवादित टिप्पणी के बाद हर कोई दिख रहा गुस्से में, वीडियो हो रहा वायरल
- byShiv
- 17 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। प्रयागराज जाने के लिए शनिवार को दिल्ली रेलवे स्टेशन र जबरदस्त भीड़ थी और इस दिन रेलवे स्टेशन से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से अचानक भगदड़ मच गई। इसमें 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल हो गए। इस हादस के बाद पीएम मोदी सहित कई दिग्गज नेताओं ने दुख जताया है। वहीं अब इस पूरे मामले में पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया हैं की वो उनके लिए ही परेशानी बन रहा है।
भगदड़ के लिए रेलवे जिम्मेदार
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव ने घटना को दुखद बताया। उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने भगदड़ के लिए रेलवे को जिम्मेदार बताया। लालू यादव ने कहा कि रेलवे की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ।
महाकुंभ पर कर दी विवादित टिप्पणी
महाकुंभ में लगातार उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लालू यादव ने महाकुंभ को लेकर भी विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि कुंभ का कहां कोई मतलब है। फालतू है कुंभ। बता दें की दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में मरने वाले 18 लोगों में से 9 लोग बिहार के हैं।
pc- newsarenaindia.com