Learn English: आप भी रट ने अंग्रेजी के ये 15 वाक्य, बड़े से बड़े अंग्रेजी जानने वाले मीटिंग में देखते रह जाएंगे आपको
- byShiv
- 31 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। पहले और आज के समय में दिन रात का अंतर आ चुका हैं, हर कोई हिंदी अंग्रेजी के अलावा भी दूसरी भाषा सीखने की कोशिश कर रहे है। बच्चे हों या बड़े अंग्रेजी भाषा भी सीख रहे हैं ताकी कोई परेशान ना आ सकें। कुछ लोग अंग्रेजी समझ लेते हैं लेकिन बोलने में कंफर्टेबल नहीं होते हैं, ऐसे में कई बार नौकरी पेशा लोग अंग्रेजी कम जानने के चक्कर में मीटिंग में इधर उधर देखते रहते है। लेकिन अबर आप ये 15 शब्द अंग्रेजी की सीख ले तो फिर आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
बना रहेगा कॉन्फिडेंस
इस दौरान अपका कॉन्फिडेंस बना रहेगा। ओवर कॉन्फिडेंट होकर कुछ ऐसा न बोलें, जो गलत लगे। जानिए कुछ टिप्स, वाक्य और शब्द, जिन्हें प्रैक्टिस करके आप मीटिंग में दूसरों की बातें समझ सकते हैं और अपनी समझा सकते हैं।
मीटिंग के लिए इन शब्दों का कर ले अभ्यास
अभिवादन (Greetings)
“Hello, good morning!” (हेलो, गुड मॉर्निंग!)
“Nice to meet you.” (आपसे मिलकर अच्छा लगा.)
“My name is [आपका नाम].” (मेरा नाम [आपका नाम] है.)
समझने में दिक्कत होने पर
“Sorry, I don’t understand.” (माफ करें, मुझे समझ नहीं आया.)
“Can you speak slowly, please?” (क्या आप धीरे बोल सकते हैं, प्लीज?)
“Can you repeat that?” (क्या आप इसे दोबारा कह सकते हैं?)
हां/नहीं कहना
“Yes, I agree.” (हां, मैं सहमत हूं.)
“No, I don’t think so.” (नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता.)
“Maybe, I’m not sure.” (शायद, मुझे यकीन नहीं.)
सवाल पूछना
“What do you mean?” (आपका मतलब क्या है?)
“Can you explain it?” (क्या आप इसे समझा सकते हैं?)
“When is the next meeting?” (अगली मीटिंग कब है?)
बात खत्म करना
“Thank you for your time.” (आपके समय के लिए धन्यवाद.)
“See you later.” (फिर मिलते हैं.)
“Goodbye.” (अलविदा.)
pc- indolingua.org
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [news18]