LIC: इस स्कीम में करेंगे निवेश तो मिलेगा गारंटेड रिटर्न, शुरू हो जाएगी आपकी भी पेंशन
- byEditor
- 08 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। आपको भी अपना भविष्य सुरक्षित करना हैं या फिर बच्चों का करना हैं तो आप भी किसी ना किसी भागदौड़ में लगे रहते हैं और विचार बनाते रहते हैं की कहा पर आप अपना पैसा इनवेस्ट कर सकते हैं और कहा से आपको अच्छा सा रिटर्न मिल सकता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे एलआईसी की उस स्कीम के बारे में जहां से आपको ये फायदा मिल सकता है।
जी हां और एलआईसी की इस स्कीम का नाम हैं जीवन शांति स्कीम जो एक बेहतर विकल्प है। इसमें आप एक बार निवेश करके तुरंत पेंशन सुविधा ले सकते हैं। आप चाहे तो इसे बाद में ले सकते हैं। तो आज जानते हैं इसके बारे में। इस स्कीम में आपको बेहतर रिटर्न के साथ सुरक्षा की भी गारंटी मिलती है।
क्या है जीवन शांति स्कीम
बता दें की यह एक सिंगल प्रीमियम स्कीम है, इसमें परचेस प्राइस का एकबार में भुगतान करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके बदले एलआईसी आपको आजीवन निश्चित अंतराल पर एक नियमित रकम का भुगतान करती रहेगी।
कौन कर सकता है निवेश
एलआईसी की इस स्कीम में आप पेंशन 5, 10, 15 या 20 साल साल बाद शुरू करा सकते हैं। आप चाहे तो तुरंत भी पेंशन की सुविधा ले सकते हैं। जो भी ये पॉलिसी ले रहा है, उसकी उम्र कम से कम 30 साल होनी जरूरी है। आप जीवन शांति स्कीम में कम से कम 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते है।
PC- www.business-standard.com