LIC: बेटी का भविष्य बनाना हैं बेहतर तो फिर आज ही निवेश करें एलआईसी की इस स्कीम में, मिलेगा इतना पैसा की...
- byShiv
- 21 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में घर में बेटी होते ही उसके भविष्ष्य की चिंता हर माता पिता को होने लगती है। ऐसे में उनके शिक्षा से लेकर उनकी शादी तक कई चीजों के बारे में सोचना पड़ता है। लेकिन आप अगर एलआईसी की पॉलिसी ले लेते हैं तो फिर बेटी के भविष्य के लिए अच्छा खासा पैसा जमा कर सकते है।
कौन सी स्कीम करें निवेश
अगर आपकी भी बेटी है और आप उसके भविष्य के लिए चिंतित हैं तो एलआईसी की कन्या दान पॉलिसी आपके लिए बड़े काम आएगी। एलआईसी की इस स्कीम में आप हर महीने महज 1000 रुपये जमा करेंगे तो भी बेटी के भविष्य के लिए एक अच्छा खासा फंड तैयार कर सकेंगे।
जमा होगा अच्छा खासा पैसा
अगर आप हर महीने 1000 रुपये जमा करते हैं और आप 25 साल के लिए जमा कराते रहते हैं तो साल में 12000 रुपये के हिसाब से 25 साल में कुल 300,000 जमा कर लेंगे। इस पर आपको 6 प्रतिशत से 7 प्रतिशत का सालाना रिटर्न मिलेगा।
PC- valueresearchonline.com
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [ABP NEWS]