LIC: आपको भी मालामाल कर देगी एलआईसी की ये स्कीम, आज ही करें निवेश
- byShiv sharma
- 13 May, 2024
![](/storage/13-05-2024/1715589499_370710.jpg)
इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर निवेश करने का विचार कर रहे हैं तो फिर आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी पॉलिसी जो आपको मालामान कर देगी और आपको किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। ऐसे में आज आपको बता रहे हैं एलआईसी की ऐसी पॉलिसी के बारे में जो आपके लिए बड़े ही काम की है।
जी हां इसका नाम हैं जीवन आनंद पॉलिसी। इसमें आपको एक लाख रुपये का सम एश्योर्ड दिया जाता है, जबकि मैक्सिमम की कोई लिमिट नहीं है. आप इस स्कीम में पॉलिसी पूरी होने तक प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। साथ ही इस पॉलिसी में आप एक स्कीम के तहत कई मैच्योरिटी बेनिफिट प्राप्त कर सकते हैं।
आप चाहे तो इसमें रोजाना के हिसाब से महज 45 रुपये बचाकर आप 25 लाख रुपये प्राप्त कर सकते हैं। एलआईसी जीवन पॉलिसी के तहत आप हर दिन करीब 45 रुपये की बचत कर सकते हैं और महीने में 1358 रुपये जमा करके 25 लाख रुपये पा सकते हैं। हालांकि ये राशि आपको हर महीने लॉन्ग टर्म तक जमा करनी होगी। इसका पॉलिसी टर्म 15 से 35 साल का है। इस पॉलिसी के मैच्योरिटी पूरी होने पर आपको 25 लाख रुपये की रकम मिलेगी।
PC-www.business-standard.com