Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनावों में भाजपा को मिली पहली विजय, सूरत से मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित
- byShiv sharma
- 23 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है। इसके बाद अब दूसरे चरण की तैयारी हैं। दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होने जा रहा है। ऐसे में इस चुनाव के पहले ही भाजपा का लोकसभा चुनावों में खाता खुल चुका है। यानी के भाजपा को पहली जीत मिल चुकी है। हालांकि अभी चुनावों को पूरा होने में 6 चरण बाकी हैं, लेकिन भाजपा को पहली जीत के साथ ही खुशखबरी मिल चुकी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लोकसभा चुनाव के चार जून को नतीजे घोषित होने से पहले ही भाजपा ने गुजरात के सूरत में जीत हासिल कर ली है। जानकारी के अनुसार यहां से कांग्रेस प्रत्याशी निलेश कुंभानी ने परचा भरा था, लेकिन किसी कारण उनका पर्चा रद्द हो गया और बाकी के 8 निर्दलीय उम्मीदवारों के नाम वापस ले लिया। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस प्रत्याशी के तीन प्रस्तावकों ने चुनाव आयोग से शिकायत कर नामांकन पत्र में जाली हस्ताक्षर के आरोप लगाए थे। यहां सात मई को मतदान होना था। लेकिन उसके पहले ही भाजपा को यहां से जीत मिल गई। जानकारी के अनुसार सूरत सीट से दस उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। भाजपा प्रत्याशी दलाल ने भी प्रस्तावकों के जाली हस्ताक्षर की शिकायत की थी। बता दें की भाजपा के मुकेश दलाल पिछले 12 साल में निर्विरोध लोकसभा चुनाव जीतने वाले पहले उम्मीदवार बन गए हैं। साथ ही भाजपा के पहले उम्मीदवार भी बन गए हैं।
pc- aaj tak