Lok Sabha Elections 2024: ज्योतिरादित्य और शिवराज सिंह के सामने कांग्रेस ने इन पर लगाया दांव, नई सूची में नाम आए सामने
- byEditor
- 28 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं और इस समय राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने में लगी है। ऐसे में एक बार फिर से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की तीन और सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में वीआईपी सीटें गुना और विदिशा शामिल हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो काफी विचार विमर्श और बैठकों के बाद कांग्रेस ने गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने राव यादवेंद्र सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा, विदिशा से बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान के सामने प्रताप भानु शर्मा को टिकट दिया गया है। बता दें की शिवराज सिंह अभी मध्य प्रदेश विधानसभा में विधायक भी है।
वहीं खबरों की माने तो दमोह से कांग्रेस ने तरवर सिंह लोधी को मौका दिया है। बता दें, दमोह से बीजेपी ने राहुल लोधी को लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाया है, इसी के साथ मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने कुल 25 सीटों पर कैंडिडेट उतार दिए है। अब चार और सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का इंतजार है।
pc- amar ujala