Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी को दिया उनकी ही भाषा में जवाब, रह गए देखते

इंटरनेट डेस्क। राहुल गांधी के रायबरेली से नामांकन दाखिल करने के साथ ही राजनीति शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था, डरो मत, भागो मत। वायनाड में हार के डर से शहजादे को सेफ सीट की तलाश थी। अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार किया है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो खरगे ने कहा कि भाजपा के आइकॉन लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व पीरम अटल बिहारी वाजपेयी ने भी तो दो सीटों से चुनाव लड़ा था। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी ने भी दो सीटों पर चुनाव लड़ा था। वाराणसी के साथ ही वह वडोदरा सीट पर भी लड़े थे और बाद में वडोदरा सीट छोड़ दी। 

खरगे ने कहा कि पीएम मोदी बिना सोचे समझे ओछी बातें करने लगते हैं। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री डर गए हैं। खरगे ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री अपनी गरिमा का भी खयाल नहीं रखते और ओछी बातें कर देते हैं। उनका जवाब देने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा, क्या एलके आडवाणी ने दो सीटों पर नामांकन नहीं किया था। क्या अटल बिहारी वाजपेयी ने नहीं किया था।

pc-