Lok Sabha Elections 2024: आज होगा लोेकसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान, जाने आचार संहिता लगते ही क्या होगा बदलाव
- byEditor
- 16 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की तारीखों का चुनाव आयोग आज शाम 3 बजे ऐलान करेगा। माना जा रहा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी चुनाव 7 चरणों में कराए जा सकते हैं। चुनाव आयोग ने 2019 में 10 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था और 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में देशभर में मतदान हुआ था।
बता दें की 2019 में नतीजे 23 मई को आए थे। वहीं आज जैसे ही चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करेगा। देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। आचार संहिता लागू होने के बाद सरकार के सामान्य कामकाज में महत्वपूर्ण बदलाव आ जाएगा। किसी तरह की घोषणा, शिलान्यास, उद्घाटन, नई योजनाओं को शुरू करने पर रोक लग जाएगी।
माना जा रहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव 7-8 चरणों में हो सकते हैं। 2019 में चुनाव आयोग ने 7 चरणों में चुनाव कराए थे। जबकि 2014 में 7 अप्रैल 2014 से 12 मई 2014 के मध्य 9 चरणों में चुनाव हुए थे।
क्या होती है आदर्श आचार संहिता?
चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए संवैधानिक अधिकार के तहत आदर्श आचार संहिता लागू करती है। इसके तहत राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए कुछ मानदंड तय किए जाते हैं।
pc- india today