Lok Sabha Elections 2024: कुछ घंटों में हो जाएगा तय, भाजपा की तीसरी बार होगी वापसी या फिर 10 सालों बाद में सत्ता में आएगी कांग्रेस

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के हिसाब से आज बहुत बड़ा दिन है। जी हां आज लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी हैं और कुछ घंटों के बाद यह स्थिति स्पष्ट हो जाएगी की भाजपा तीसरी बार वापसी कर रही हैं या फिर कांग्रेस 10 साल बाद सत्ता में लौट रही है। हालांकि अभी रिजल्ट में समय लगेगा, लेकिन मतों की गिनती शुरू हो चुकी हैं। शुरूआज पोस्टल बैलेट से हुई हैं और अब मतों की गिनती शुरू हो चुकी है।

आज आएगा परिणाम
बता दें की लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 19 अप्रैल से वोटिंग शुरू हुई थी और ये 1 जून तक चली है। सात चरणों में ये चुनाव  पूरा हो सका हैं और अब आज मतगणना और परिणाम का दिन है। चुनाव की यह प्रोसेस कुल 43 दिन तक चली। इस बार कुल 8360 उम्मीदवारों ने चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई है। इस मीडिया की माने तो 1333 नेशनल पार्टी से, 532 स्टेट पार्टी से, 2580 गैर मान्यता प्राप्त पार्टी से और 3915 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा।

एग्जिट पोल क्या कह रहे
वैसे लोकसभा चुनाव के नतीजे से पहले एग्जिट पोल्स में नजर डाले तो मोदी तीसरी बार हैट्रिक लगाते नजर आ रहे हैं। एक पोल में तो एनडीए  400 के पार तक पहुंच रही है। 13 एग्जिट पोल के पोल ऑफ पोल्स में 365 और इंडिया को 145 सीटों का अनुमान है। अन्य को 32 सीटें मिल सकती हैं। इस बार भाजपा 2019 में मिली 303 सीटों का आंकड़ा पार कर सकती है। लोकसभा चुनाव 2019 में भी सात चरण में चुनाव हुए थे, लेकिन 2024 के 7 में से 5 चरणों में पिछली बार की तुलना में वोटिंग 4 प्रतिशत तक घटी है।

pc- www.deccanherald.com