Lok Sabha Elections 2024: कंगना रनौत का बड़ा बयान, चुनाव जीतते ही छोड़ दूंगी इस काम को
- byShiv sharma
- 07 May, 2024

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों का दौर चल रहा हैं और आज तीसरे चरण का मतदान भी हो रहा है। वहीं चौथे और पांचवे चरण के लिए प्रचार प्रसार भी चल रहा है। इस बीच बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत भी इस बार लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं और उन्हें पार्टी ने हिमाचल की मंडी सीट से उम्मीदवार बनाया है। वो पार्टी की स्टार प्रचारक भी हैं और राजस्थान में भी कई रोड शो कर चुकी है।
ऐसे में खबरें हैं कि कंगना अपना प्रचार जोर शोर से कर रही हैं और इस बीच उन्होंने कहा कि उम्मीद है इस चुनाव में उनकी जीत होगी। कंगना ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में अगर वो जीतती हैं, तो धीरे-धीरे शोबिज की दुनिया को छोड़ सकती हैं। क्योंकि वो एक ही काम पर फोकस करना चाहेंगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कंगना ने कहा कि मैं फिल्मों में भी पक जाती हूं, मैं रोल भी करती हूं, निर्देशन भी करती हूं। अगर मुझे राजनीति में संभावना दिखती है कि लोग मुझसे जुड़ रहे हैं तो फिर में राजनीति ही करूंगी। आईडियली में एक ही काम करना चाहूंगी। कंगना ने आगे कहा कि अगर मुझे लगता है कि लोगों को मेरी जरूरत है तो फिर मैं उसी दिशा में जाऊंगी। मैं अगर मंडी से जीत जाती हूं तो फिर मैं राजनीति ही करूंगी, मुझे कई फिल्ममेकर कहते हैं कि राजनीति में मत जाओ। मैंने एक प्रिविलेज लाइफ जी है, अगर अब लोगों के साथ जुड़ने का मौका मिल रहा है तो उसे भी पूरा करूंगी।
pc- aaj tak