Lok Sabha Elections 2024: करणी सेना की नाराजगी कही पड़ ना जाए स्मृति ईरानी को भारी, अब गुजरात की रार पहुंची यूपी
- byShiv sharma
- 18 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। इस बार के लोकसभा चुनावों में राजपूत समाज की नाराजगी कहीं भाजपा को भारी न पड़ जाएं। बता दें की इस बार चुनाव में गुजरात, राजस्थान और पश्चिमी यूपी में राजपूतों की नाराजगी कम नहीं हो रही है। ऐसे में अब करणी सेना पूर्वी यूपी में भी नाराजगी जाहीर कर दी है। मीडिया रिपाटर्स की माने तो अब अमेठी में करणी सेना ने बीजेपी और स्मृति ईरानी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत गांव-गांव में भाजपा के खिलाफ प्रचार शुरू करने साथ ही लोगों को भाजपा को वोट नहीं देने के लिए शपथ दिला रहे हैं।
क्या हैं इसका कारण
मीडिया रिपोटर्स की माने तो करणी सेना इस बार नाराज बताई जा रही है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत की माने तो शपथ के दौरान अबकी बार मुंहतोड़ जवाब देने का संकल्प ले रहे हैं। शेखावत राजपूतों को अमेठी में स्मृति ईरानी को वोट न देने की शपथ दिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राजकोट से पुरुषोत्तम रुपाला को टिकट दिया। उन्होंने क्षत्रिय समाज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। हम लोगों ने रुपाला का टिकट काटने की मांग गुजरात भाजपा से की। हमेशा राजपूतों को निशाना बनाया जाता है और बाद में माफी मांग ली जाती है।
क्या थी मांग
मीडिया रिपोटर्स की माने तो समाज की मांग के बाद भी रुपाला का टिकट नहीं काटा गया। ऐसे में हम लोगों ने फैसला कर लिया है कि ऐसे लोगों का विरोध किया जाएगा। राजपूत 80 से 90 प्रतिशत भाजपा का वोटर रहा है। इसके बाद भी हमारे समाज के साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपमान और उत्पीड़न पर उतारू हो गई है। शेखावत ने कहा कि अमेठी में प्रभावशाली नेता और पूर्व एमएलसी दीपक सिंह के ऊपर पहले भी एफआईआर हुई और 3 दिन पहले गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया गया है, उसका करणी सेना विरोध करती है।
pc- ,4pm news,hindustan, hindustan