Lok Sabha Elections 2024: 10 साल में जाने कितनी बढ़ गई स्मृति ईरानी की संपत्ति, एक बार तो आप भी रह जाएंगे...

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए अमेठी और रायबरेली सीट अब हॉट सीट बन चुकी है और यहां से अभी तक कांग्रेस ने उम्मीदवार तक नहीं उतारा हैं और भाजपा की और ये अमेठी सीट पर नामांकन भी दाखिल कर दिया गया है। बता दें की केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने सोमवार को यूपी की अमेठी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। बता दें कि उन्होंने इस सीट से लगातार तीसरी बार पर्चा भरा है।

उनके सामने अभी तक कांग्रेस की और से कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं है। वहीं अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने हलफनामे में अपनी संपत्ति की जानकारी दी है। स्मृति ईरानी के हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, वह 8,75,24,296 रुपए की मालकिन हैं. जबकि उनके पति 8,81,77,790 के मालिक हैं। उनके पास नकदी के रूप में 1,08,740 रुपये हैं, वहीं पति जुबिन ईरानी के पास 3,21,700 नगदी है। बीजेपी नेता ने बताया कि उनके बैंक खातों में 25,48,497 रुपये जमा है और उनके पति के बैंक खातों में 39,49,898 राशि जमा है। 
10 साल में कितनी बढ़ी संपत्ति

साल 2019 में दिए हलफनामे के मुताबिक, स्मृति ईरानी के पास चल-अचल संपत्ति 4,71,01,948 थी। इससे पहले साल 2014 में उन्होंने चल-अचल संपत्ति 4,14,98,621 बताई थी। हालांकि, 2024 में उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है. उन्होंने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में कुल चल-अचल संपत्ति 8,75,24,296 बताई है, जो करीब चार करोड़ अधिक है। बता दें की स्मृति ईरानी ने हाल ही में अमेठी में अपना घर भी बना लिया हैं और वो वहीं शिफ्ट भी हो गई है।

pc- zee business