Lok Sabha Elections 2024: 13 राज्यों की 88 सीटों पर कितने प्रतिशत हुआ मतदान, जान ले आप भी
- byShiv
- 27 Apr, 2024

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों का दूसरा चरण समाप्त हो चुका हैं और इसके साथ ही देश में अब तीसरे चरण का चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है। इसी बीच दूसरे चरण में कितनी वोटिंग हुई हैं और कितना प्रतिशम वोट गिरा हैं उसको देख लेते है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों के लिए शुक्रवार शाम छह बजे तक 68.49 प्रतिशत मतदान हुआ।
सात राज्यों में मतदान 70 प्रतिशत से अधिक रहा। त्रिपुरा में सर्वाधिक 79.66 प्रतिशत मतदान हुआ। राजस्थान को छोड़कर हिंदी बेल्ट में मतदान को लेकर उत्साह नजर नहीं आया। असम व प. बंगाल में कुछ जगह ईवीएम में खराबी और फर्जी मतदान की शिकायतें मिलीं। वहीं, कर्नाटक में दो गुटों की झड़प में एक ईवीएम तोड़ दी गई।
त्रिपुरा में सर्वाधिक 79.6 प्रतिशत मतदान हुआ तो मणिपुर में 78.78 प्रतिशत असम में 77.35 प्रतिशत वोटिंग हुई। छत्तीसगढ़ में 75.16 प्रतिशत कर्नाटक में 68.47 प्रतिशत, केरल में 70.21 प्रतिशत, बिहार में 57.81 प्रतिशत मध्य प्रदेश में 58.26 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 59.63 प्रतिशत, राजस्थान में 64.07 प्रतिशत और प. बंगाल में 73.78 प्रतिशत मतदान हुआ। बता दें की दूसरे चरण में हुई वोटिंग में राहुल गांधी, शशि थरूर, अरुण गोविल, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। बता दें की अब इस चरण के बाद तीसरे चरण के लिए वोटिंग होगी और उसके लिए राजनेता मैदान में उतर चुके है। प्रचार प्रसार ने जोर पकड़ लिया है और नेता सभाएं और प्रचार करने में लगे है।
pc- hindustan