Rahul Gandhi: दिवंगत IPS पूरन कुमार के परिजनों से आज मिलेंगे राहुल गांधी,चढ़ा सियासी पारा, सीएम का दिल्ली दौरा रद्द

इंटरनेट डेस्क।  दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के सुसाइड के बाद हरियाणा की राजनीति गर्मा रही है। ऐसे में खबरें हैं कि लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को यानी आज दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात करने चंडीगढ़ आ रहे हैं। उनके इस दौरे से चंडीगढ़ का सियासी तापमान चढ़ गया है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि राहुल गांधी मंगलवार की शाम चंडीगढ़ पहुंचेंगे और कुमार के परिजनों को सांत्वना देंगे।

मुख्यमंत्री का दौरा रद्द
राहुल गांधी के दौरे को लेकर हरियाणा सरकार में खलबली मच गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया है। सोमवार की शाम ही मुख्यमंत्री सैनी दिल्ली के लिए रवाना हुए थे लेकिन सोनीपत में पीएम मोदी के रैली स्थल का जायजा लेने के बाद वह वापस चंडीगढ़ लौट आए हैं। कांग्रेस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी मंगलवार शाम 5.15 बजे चंडीगढ़ पहुंचेंगे।  

भाजपा और कांग्रेस पर साध चुके निशाना
खबरों की माने तो इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना पर गहरी पीड़ा व्यक्त की थी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा था कि हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार जी की आत्महत्या उस गहराते सामाजिक जहर का प्रतीक है, जो जाति के नाम पर मानवता को कुचल रहा है। राहुल गांधी ने हरियाणा के आईपीएस ऑफिसर पूरन कुमार की आत्महत्या मामले में भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा था कि उनकी नफरती सोच ने समाज में जहर भर दिया है।

pc- tribuneindia.com, haryana.punjabkesari.in, firstindianews.com