Lok Sabha Elections 2024: एनडीए संसदीय दल की बैठक आज, प्रधानमंत्री पद के लिए लगेगी मोदी के नाम पर मुहर
- byEditor
- 07 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावे के परिणाम आ चुके हैं और एनडीए को बहुमत मिल चुका है। इस बहुमत के आधार पर ही अब पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे है। ऐसे में अब लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद सभी की नजरें नई सरकार के गठन पर है। ऐसे में आज की बड़ी खबर यह हैं की आज एनडीए संसदीय दल की बैठक होगी जिसमें नरेंद्र मोदी को एक बार फिर नेता चुना जाएगा। इस बैठक में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के तमाम सांसद और सभी भाजपा शासित प्रदेशों के सीएम मौजूद रहेंगे।
आज होगी बैठक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनडीए संसदीय दल की बैठक होगी और उसके बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा। हालांकि इसकी तारीख में बदलाव किया गया है। बताया जा रहा हैं कि अब शपथ ग्रहण 8 जून की जगह 9 जून को होगा। कई देशों के बड़े नेताओं को इस कार्यक्रम में बुलाया गया है। लोकसभा चुनाव के परिणामों ने सभी को चौंकाया था, जिसमें बीजेपी बहुमत हासिल नहीं कर सकी लेकिन एनडीए के सहयोगी दलों के रहते एक बार फिर बीजेपी सत्ता में आने वाली है। एनडीए को 293 लोकसभा सीटें हासिल हुई हैं वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया को 234 सीटें मिली हैं।
किसे कौनसा मंत्रालय मिल सकता है?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो लोकसभा चुनाव में 16 सीटें जीतने वाली तेलुगु देशम पार्टी को नई सरकार में कम से कम दो कैबिनेट पद मिलने की उम्मीद है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि टीडीपी केंद्रीय मंत्रिमंडल में कम से कम 3-4 पद चाहती है। सूत्रों ने बताया कि अब वित्त राज्य मंत्री टीडीपी के लिए एक महत्वपूर्ण पद होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेडीयू बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के साथ 3 मंत्रालय मांग रहा है।
pc- www.narendramodi.in,www.businesstoday.in, www.business-standard.com